Faridabad News, 13 Feb 2019 : आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर का उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आज बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता श्रीमती सुंदरी देवी ने की। धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के मुख्य संगठन सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने राज्य सरकार पर आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स के वेतन में पंद्रह सौ रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी करने तथा हेल्पर के वेतन में 750 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी करने का वायदा किया था, लेकिन सरकार कर्मचारियों के साथ हुए समझौते को लागू नहीं करती है। इस वादा खिलाफी के विरोध में कर्मचारियों को फिर से आंदोलन करना पड़ता हैं। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्री शर्मा ने बताया ने बताया कि यह अजीब विडंबना ही है कि सरकार आंदोलनकारी संगठनों के साथ समझौता तो करती है लेकिन उन समझौतों पर अमल नहीं करती। सरकार स्वीकृत मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाती है। जिन मांगों को कर्मचारी मजदूर लड़कर हासिल करता है उनको भी सरकार लागू नहीं करती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की स्वीकृत मांगों को लागू नहीं किया गया तो कल वीरवार को रोहतक में होने वाली राज्य कमेटी की बैठक में आंदोलन के अगले चरण का ऐलान कर दिया।
आज की धरने को मालवती, गीता सुरेंद्ररी, पुष्पा, मीनू, दीप माला, कमलेश एवं सीआईटीयू के जिला प्रधान निरंतर पराशर तथा सर्व कर्मचारी संघ के सह सचिव धर्मवीर वैष्णव ने भी संबोधित किया।