Faridabad News : वर्कर एंव हैल्पर को सरकारी कर्मचारी धोषित करने व 18 हजार न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर सीएम सिटी करनाल मेंआयोजित आक्रोश रैली में जिलें से बड़ी तादाद मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एंव सीटू से सम्बधित आंगनबाड़ी यूनियन की जिला प्रधान देवेन्द्री शर्मा,सचिव मालवती,उप प्रधान गीता,सह- सचिव बाला,सीमा,विधू व सुरेन्द्री के नेतृत्व में बड़े सवेरे ही वर्कर व हैल्पर अपनी मांगों के समर्थन व सरकार के विरूध नारेबाजी करते हुए बसों मे सवार होकर करनाल के लिए रवाना हुए । वर्करों में सरकार के खिलाफ गुस्सा देखते ही बन रहा था ।यूनियन की प्रधान देवेन्द्री शर्मा ने बताया की आक्रोश रैली ऐतहासिक एंव अभूतपूर्व थी । रैली मे लियें निर्णय के तहत वर्करों ने मंगलवार तक सीएम सिटी में ही पड़ाव डाल दिया है ।उन्होने कहा की जब तक मांगों का समाधान नही होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी । उन्होने बताया की मंगलवार को आगामी आन्दोलन का ऐलान करनाल से किया जायेंगा ।