पति से नाराज होकर 33 वर्षीय महिला पहुंची भोपाल, पुलिस ने कड़ी मशक्कत से बरामद कर किया परिजनों के हवाले

0
795
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Oct 2021: पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने 18 दिन से लापता 33 वर्षीय महिला को बरामद कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

दिनांक 28 सितंबर को थाना सारण में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी बिना किसी को बताए घर से लापता हो गई है। उसने बताया कि वह प्राइवेट बिजनेस करता है और उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को यही पर छोड़ कर चली गई है। उसने काफी समय तक अपनी पत्नी का इंतजार किया परंतु काफी समय बाद भी जब वह घर नहीं आई तो उन्हें उसकी चिंता होने लगी। उसने अपनी पत्नी को फोन मिलाया परंतु उसने अपना नंबर बंद किया हुआ था। महिला के पति ने चिंतित होकर अपनी पत्नी की खोजबीन शुरू कर दी। उसने अपने दोस्तों रिश्तेदारों में उसके बारे में पता किया परंतु उन्हें उसकी कोई खबर नहीं मिली। उसने बताया कि उसने आसपास के एरिया में भी अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिश की परंतु उसे कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके पश्चात थाने में मुकदमा दर्ज करके महिला की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे प्रधान सिपाही विनोद, सिपाही गुरदास तथा महिला सिपाही बॉबी शामिल थी। पुलिस टीम को तकनीकी सहायता तथा सूत्रों की सहायता से महिला के मध्यप्रदेश के भोपाल में होने का पता चला जिसके पश्चात सूचना मिलते ही पुलिस टीम महिला की बरामदगी के लिए भोपाल रवाना हो गई। वहां पहुंचकर महिला बताए गए स्थान से सकुशल बरामद करके फरीदाबाद लाया गया जहां पर पूछताछ करने पर उसने बताया कि महिला का उसके पति के साथ पिछले 1 वर्ष से छोटी मोटी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था जो इससे तंग आकर महिला घर से चली गई थी। पुलिस द्वारा समझाए जाने के पश्चात महिला सकुशल अपने पति के साथ वापस अपने घर चली गई। पुलिस ने महिला के परिजनों को उसका खास ख्याल रखने और उसके साथ झगड़ा न करने की हिदायत दी। महिला के परिजन उसे वापस पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस टीम द्वारा किए गए प्रयासों के लिए तहे दिल से उनका धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here