अनीता शर्मा ने किया क्लोव डेंटल क्लीनिक के सेलिब्रेशन समारोह का उद्घाटन

0
1713
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 June 2019 : भाजपा नेत्री एवं समाजसेविका अनीता शर्मा ने रविवार को ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित क्लोव डेंटल क्लीनिक की ब्रांच के वार्षिक समारोह का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा के क्षेत्र में क्लोव एक जाना-माना नाम है, जहां पर लोगों की दांतों सम्बंधी सभी समस्याओं का समाधान किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में अधिकतर लोगों को दांतों सम्बंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको एक सही सलाहकार या क्लीनिक मिल जाता है, तो काफी हद तक आप राहत महसूस करते हैं। क्योंकि जानकारी के अभाव और अज्ञानता के चलते कुछ लोग अपने दांतों का नुकसान करवा बैठते हैं। इसलिए एक सही क्लीनिक और दंत चिकित्स का चुनाव अति आवश्यक है। इस अवसर पर क्लोव क्लीनिक की ग्रीनफील्ड ब्रांच हेड डा. प्रेरणा तेजपाल ने बताया कि हमारे यहां पर लेजर रूट कनाल, इंट्रा ओरल केमराज, डिजिटल आरवीजी, रोटरी आरसीटी, इंप्लांट सुविधा सभी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। डा. प्रेरणा ने बताया कि क्लोव डेंटल क्लीनिक की यह 5वीं ब्रांच है और फरीदाबाद में कुल 6 ब्रांच हमारी चल रही हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर स्माइल डिजाइनिंग का पूरा सॉफ्टवेयर कराया जाता है, जोकि आधुनिक तकनीक है। वार्षिक समारोह के अवसर पर डा. श्वेता बंसल, डा. रितिका विर्दी, डा. ईशा कोचर, चौकी इंचार्ज जगजीत एवं नारायण शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here