अनीता शर्मा ने छेड़ी मुहिम, अबकी बार मनोहर सरकार 80 पार

0
1388
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Aug 2019 : धार्मिक एवं सामाजिक संगठन की प्रदेश संयोजक अनिता शर्मा ने मंगलवार को एस जी एम नगर शर्मा चौक पर स्थानीय लोगों के साथ धारा 370,35 ए हटाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया।और ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाकर खुशी प्रकट की। इस अवसर अशोक अत्री, धर्मेंद्र, अनिल कालरा, जाहिद, सोनू चौहान, सुमीत, धर्मेंद्र सौरोत, राजू दलाल, रेनू, भगवानदेवी, पूनम, पप्पी, मालती, रेखा, मिलेश, सुनीता, पूनम भाटिया, देवी, नगमा, मंजू सिन्हा, उषा, गुंजन भाटिया, शांता देवी, सितारा देवी, त्रिदोष, भगवान देवी, रुक्मणी, रूबी, सुमन देवी, मीरा सिन्हा, आदि सैंकड़ों महिलाओं ने शिरकत की। इस अवसर पर अनिता शर्मा ने कहा कि अबकी बार प्रदेश में मनोहर सरकार 80 का आंकड़ा पार करेगी। शर्मा चौक पर पंहुची अनिता शर्मा का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। अनिता शर्मा ने यहां काफी महिलाओं को पटका पहनाकर भाजपा मे शामिल कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here