February 21, 2025

नेशनल जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले अंकित का घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

0
2
Spread the love
Faridabad News, 13 feb 2019 : इरादे मजबूत हो तो, हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कि गांव कौराली के रहने वाले अंकित भाटी ने। अंकित ने जोधपुर में आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में रजत पदक जीतकर न केवल अपने गांव बल्कि फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है। बुधवार को जोधपुर से बल्लभगढ़ पहुंचने पर मेट्रो स्टेशन से अंकित का ढोल-बाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया और एक स्वागत जुलूस निकालते हुए उसे गांव कौराली तक ले जाया गया। अंकित के त्रिखा कालोनी स्थित निवास पर उसे बधाईयां देने वालों का तांता लग गया। इस मौके पर भाजपा विधायक पं. मूलचंद शर्मा के ज्येष्ठ भाई टिपरचंद शर्मा, क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष राजेश रावत, मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़, पार्षद दीपक यादव, रणजीत भाटी, जीत सिंह रावत, अधिवक्ता सुनील शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने अंकित की इस उपलब्धि पर उसे शुभाशीष देते हुए भविष्य में भी आने वाली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर अंकित के पिता दिनेश भाटी ने बताया कि अंकित को बचपन से ही जूडो के प्रति एक लगाव था और जैसे-जैसे वह बड़ा होता गया, उसका यह लगाव भी बढ़ता गया। उन्होंने बताया कि अंकित के इस उपलब्धि से उसके दादा महेंद्र सिंह भाटी भी बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर में 10 फरवरी तक राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें अंकित ने रजत पदक जीता। अंकित फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *