यादव कल्याण समीति की वार्षिक बैठक स्थगित

0
970
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : यादव कल्याण समीति सैक्टर-16  की वार्षिक बैठक स्थगित कर दी गई है। समीति के महासचिव गुलाब चंद यादव का बिमारी के चलते सोमवार को निधन हो गया था।  समीति के प्रधान श्री हुकुमचंद लाम्बा ने बताया की बिमारी के चलते महासचिव का निधन होने के कारण बैठक का आयोजन 08 जुलाई को किया जाएगा। यह आयोजन 01 जुलाई को होना था जिसे रद्द कर दिया गया है। प्रधान श्री मुकुमचंद लाम्बा ने गुलाब चंद जी के जीवन के बारे में संक्षिप्त में बताया कि उनका जन्म नारनौल के पास एक गांव मे हुआ वहीं से उन्होने शिक्षा ग्रहण कि। इसके बाद वह फरीदाबाद सेल टैक्स ऑफिस में नौकरी करने लगे और 1991 में एईटीओ के पद से रिटायर्ड हो गए। रिटायर्ड होने के बाद उन्होने समाजसेवा व यादव समाज उत्थान के लिए बिड़ा उठाया। इसी कड़ी में उन्होने यादव धर्मशाला के लिए भवन निर्माण की आधारशिला रखवाई। इस निर्माण को पूर्ण करवाने के लिए यादव समाज व अन्य समाज से चंदा एकत्रित करके भवन का कार्य पूर्ण करवाया।
समाजसेवा में वह हमेशा ही आगे रहे हैं। यादव सभा के प्रधान श्री हुकुमचंद लाम्बा व यादव कल्याण समीति के सभी पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने उनके कार्यां की सराहना की। हुकुमचंद लाम्बा ने बताया की रस्म पगड़ी का आयोजन 05 जुलाई को 3 से 4 बजे तक यादव धर्मशाला में किया जाएगा। प्रधान ने सभी समाज के लोगों से विनम्र निवेदन किया है कि रस्म पगड़ी में आकर श्री गुलाबचंद जी की आत्मशांती के लिए प्रार्थना सभा में जरूर उपस्थित हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here