Faridabad News, 14 Nov 2018 : एनएच-तीन स्थित मैक कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव व बालदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद योगेश ढ़ीगड़ा, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली के डिस्ट्रिक डायरेक्टर मोहित आनन्द भाटिया, प्रधान गौरव आहूजा, सचिव रवीश तनेजा जबकि गणमान्य अतिथियों में रोटेरियन रश्मी महाजन, पूजा भाटिया, शिक्षाविद़ ओपी तनेजा, डॉ.मीनू कपूर, डॉ.आभा लोहान मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर महेन्द्र तनेजा, प्रधानाचार्य श्रीमति रीटा तनेजा व उप-प्रधानाचार्य स्वाति तनेजा ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बच्चों ने मशाल के साथ जोदार परेट के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके उपरांत गणमान्य अतिथियों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रृद्वांजलि दी। इसके पश्चात नन्हें मुन्हें बच्चों ने पर्यावरण बचाने को लेकर लघु नाटिका पेश की जिसे देखकर अतिथिगण और अभिभवावक सभी मंत्रमुगध हो गए। इससे पूर्व स्कूल के बच्चों ने वार्षिक खेल उत्सव को लेकर आयोजित विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अनेक पुरूस्कार जीते। इस अवसर पर मोहित आनन्द भाटिया ने कहा कि मेक कान्वेंट स्कूल के बच्चों में प्रतिभा कृट कृटकर भरी हुई है। उन्होनें कहा कि बच्चों ने नाटक के माघ्यम से जिस तरह से पर्यावरण को बचाने का अनुरोध किया यह हम सभी के लिए कड़ा संंदेश है कि अब भी जाग जाओं। इस मौके पर गौरव आहूजा ने कहा कि इन बच्चों से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है जो यह संदेश दे रहे है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए, पोलीथीन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए,साफ सफाई रखनी चाहिए और प्रदूषण नहीं फैलाना चाहिए। उन्होनें कहा कि रोटरी क्लब एक जागरूकता अभियान चला रहा है जिसमें लोगों खासकर बच्चों से यह आग्रह किया जाता है कि कोई भी फल खाने के बाद उसके बीज को इधर उधर फैकने की बजाए ऐसी जागह फैके जहां वह अंकुरित होकर पौधे का रूप धारण कर सके। इस मौके पर महेन्द्र तनेजा ने कहा कि उनका मुख्य उददेश्य बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करने के साथ साथ उनका सर्वागीण विकास करना है। उन्होनें कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति रीटा तनेजा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होनें विजेता बच्चों को बधाई दी और उपविजेता बच्चों को और हिम्मत ना हारकर नए सिरे से मेहनत करने का पाठ पढ़ाया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।