Faridabad News, 20 April 2021 : कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लोगों के कीमती जीवन को बचाने के उदेश्य से वार्ड-24 की पार्षद श्रीमति सोमलता भड़ाना ने अपने कार्यालय जगमाल एन्कलेव पर कोरोना रोधी टीके का शिविर लगाया। टीके लगने के बाद पार्षद ने लोगों को इमयूनिटी बढ़ाने के लिए गालियों का भी वितरण किया। इस अवसर पर पार्षद सोमलता भड़ाना ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से झूझ रहा है ऐसे में हमें जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतना है। उन्होनें कहा कि फरीदाबार के लोकप्रिय सांसद और केन्द्रीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर तथा वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी के दिशा निर्देश एवं उचित मागदर्शन में जगह जगह कोरोना टीके के शिविर लगाए जा रहे है ताकि इस बिमारी के खतरे को जड़ से खत्म किया जा सके। सोमलता भड़ाना ने कहा कि टीका बिल्कुल सुरक्षित है जिसका संदेश माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वंय एम्स में टीके की दूसरी डोज लगावाकर दे चुके है। उन्होनें कहा हमेें मास्क पहनना बिल्कुल नहीं छोडऩा और उचित दूरी बनाकर रखना है। इसके अलावा बाहर से आने के बाद अपने हाथों को पूरी तरह सैनीटाईज करना है जिससे की यह बिमारी दोबारा पैर ना पसार सके।