पाकिस्तान से रेल द्वारा आ रहे नशा रोकने के लिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने दिया एसएसपी रेलवे को ज्ञापन  

0
1205
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : हरियाणा में रेलगाड़ियों व माल गाड़ियों के माध्यम से अटारी बार्डर व पाकिस्तान से सट्टे बार्डरों से भारत में नशा न घुस सके और देश की युवा पीढ़ी जो कल का भविष्य है उसकों बचाने के लिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के एसएसपी रेलवे धीरज सेतिया को ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर उनके साथ कुलवंत सिंह मानकपुर, प्रवेश सैनी, लखविंद्र सिंह साधापुर, रोहित बंसल,विनित कुमार, जसमीत सिंह जस्सी, आकाश गुप्ता सहित भारी तादाद में फ्रंट व हिन्दू तख्त के सदस्य मौजूद थे। शांडिल्य ने एसएसपी रेलवे से मांग की है कि जो राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य पुलिस को हरियाणा से नशा उखाड़ फेंकने व हरियाणा व देश की युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जो आदेश दिए उसे सख्ती से लागू किया जाए और एसएसपी रेलवे को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पाकिस्तान भारत की युवा पीढ़ी को तबाह करने के लिए कर्इं तरह खतरनाक नशा स्मैक,कोकीन,चुरापोस्त,नशे की गोलियां,नशे के कैप्सूल,नशे के खतरनाक इंजेक्शन भारत की लगती सीमाओं के माध्यम से रेलगाड़ियों व मालगाड़ियों से भेज रहा है इसके लिए उन्होंने ज्ञापन में मांग की कि जिस रेलवे स्टेशन से रेलवे व मालगाड़ियों के लिए माल बुक होता है वहां हरियाणा रेलवे पुलिस की स्थाई टीमें तैनात की जाएं जो चैक करें कि जो पैक सामान या पार्सल पैक हो रहे हैं उनमें क्या चीज है और रेलवे पुलिस हरियाणा उस पर जांच के बाद मोहर लगाए । वीरेश शांडिल्य ने एसएसपी रेलवे को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि क्लास वन रेलवे पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में रेलगाड़ियों व मालगाड़ियों में बुक सामान का छापेमारी कर चैक किया जाए।
शांडिल्य ने ज्ञापन में कहा कि नशे के तस्कर देश की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगा कर बर्बाद कर रहे हैं। लेकिन यह नशा रेल या मालगाड़ियों के माध्यम से नशा हरियाणाा में न आ सके इसके स्वयं एसएसपी रेलवे देर रात छापेमारी करें ताकि देश की युवा पीढ़ी, स्कूल-कॉलेज के छात्रों को नशे से बचाया जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में रेलयात्रियों के साथ चैन स्रेचिंग न हो,सामान चोरी न हो,महिलाओं की सुरक्षा रहे और कोई आतंकी हरियाणा के किसी भी रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाने की साजिश न रच सके इसके लिए एसएसपी धीरज सेतिया जीआरपी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दें l साथ ही शांडिल्य ने कहा कि जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा पुलिस के अधिकारियों को हरियाणा से नशे को जड़मूल से समाप्त करने के आदेश दिए यह आदेश युवा पीढ़ी के लिए मील का पत्थर हैं। इसके लिए फ्रंट व हिन्दू तख्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सीएम आवास पर युवा रक्षक आवार्ड देगी। एसएसपी रेलवे हरियाणा धीरज सेतिया ने ज्ञापन लिया व वीरेश शांडिल्य व उनकी टीम को आश्वासन दिया कि जीआरपी पुलिस किसी कीमत पर भी रेल व मालगाड़ियों के माध्यम से नशा तस्करी नहीं होने देगी । यह जानकारी जारी प्रेस विज्ञप्ति से दी गई l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here