सभी लोगों से अपील है कि गुमशुदा लड़की की तलाश में सहयोग करें

0
3902
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Nov 2018 : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह लड़की नाम मोनिका उम्र 19 साल पुत्री राकेश कुमार निवासी मकान न0 ई/604, एस.जी.एम. नगर फरीदाबाद की है। जोकि दिनांक 24.11.18 को घर से बिना बताए कही चली गई है। जो अब तक घर नही पहुंची है। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग गोरा, लम्बुतरा चेहरा, हस्ट-पुस्ट शरीर, नाक में गोल बाली पहने हुए, कद 5 फिट 4 इंच है। जिसकी उम्र 19 साल है। जिसने गहरे नीले रंग की टी-शर्ट, ग्रे रंग की लोवर व पैरों में काले रंग की सैंडल पहने हुए है। इस सन्दर्भ में मुकदमा नं0 545 दिनांक 25.11.18 धारा 346 आई.पी.सी, थाना एस.जी.एम नगर फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति को इस लड़की(गुमशुदा) के बारे में कोई सुराग मिले तो नीचे लिखे नम्बरों पर सूचित करें।

प्रबंधक अफसर-9582200130, 0129. 2432922

अनुसंधान अधिकारी-9990612555

परिवादी-9971554899

कन्ट्रोल रूम नं0-9999150000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here