निगमायुक्त की सभी दुकानदारों से अपील पॉलीथिन में सामान बेचना करें बंद

0
795
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Dec 2019 : निग्मायुक्त सोनल गोयल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे प्लास्टिक व पाॅलिथिन का प्रयोग न करें और कपड़े के थैले लेकर ही बाजार में आए। फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन के द्वारा इण्डियन आयल कारपोरेशन के साथ मिलकर स्थानीय एन.एच.-5 मार्किट में एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने प्लास्टिक सामग्रियों से पर्यावरण को हो रहे गंभीर खतरों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि धरती को हरा-भरा रखने के लिए और मानव कल्याण के लिए इन चीजों का संपूर्ण बहिष्कार किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है कि वे पाॅलिथिन में सामान बेचना बंद करें, जिससे कि उन्हें नगर निगम फरीदाबाद के द्वारा की जाने वाली दण्डात्मक कार्यवाही का सामना न करना पड़े। इण्डियन आयल कारपोरेशन के मुख्य महाप्रबंधक उमेश श्रीवास्तव व सलाहकार गंगा प्रसाद मिश्रा, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. उदयभान शर्मा, कार्यकारी अभियंता श्याम सिंह व दीपक किंगर, सहायक अभियंता सुरेन्द्र खटटर, सहायक सफाई निरीक्षक राजेन्द्र दहिया आदि उपस्थित थे।

निग्मायुक्त ने इस समारोह में इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा उपलब्ध करवाए गए कपड़े के थैलों को आम नागरिकों को वितरित किया। हरियाणा युवा संघ के प्रधान अनिल दहिया, मार्किट के प्रधान बंशीलाल कुकरेजा व महासचिव राजेश मलिक और समारोह में उपस्थित व्यापारियों, आम नागरिकों व समाजसेवियों ने निग्मायुक्त का स्वागत करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि पर्यावरण के हित में और मानव कल्याण के लिए नगर निगम प्रशासन के द्वारा उठाए गए इस कार्य में वह भरपूर सहयोग करेंगे। समारोह में प्लास्टिक हटाओ-बीमारी भगाओ, प्लास्टिक बैग को न कहे-भविष्य को हां कहे, न सड़े न गले-पाॅलिथिन पर्यावरण का नाश करें, के श्लोगन लिखी पटिटकाएं आम नागरिकों को काफी आकर्षित कर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here