मीडिया से अपील है कि गुमशुदा लड़की की तलाश में सहयोग करें

0
2960
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 March 2020 : सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यह लड़की नाम प्रियंका उम्र 17 साल निवासी मकान न.24 गली न-1, धीरज नगर फरीदाबाद कि रहने वाली है।जो कि दिनांक 23.02.2020 को दुकान से समान लाने गई थी जो अब तक अपने घर वापिस नही पहुंची है। काफी तलाष करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा।जिसका रंग गेहुआ, गोल चेहरा, कद 5 फिट है। जिसने सफेद व काले धारीदार टोप और काले रंग की जिंस पेंट पैरो मे फेन्सी सेन्डल पहने हुई है। इस सन्दर्भ में मुकदमा नं0 112 दिनांक 25.02.2020 धारा 346 आई.पी.सी, थाना पल्ला फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति/महिला को इस लड़की प्रियंका (गुमषुदा) के बारे में कोई सुराग/जानकारी मिले तो नीचे लिखे नम्बरों पर सूचित करें।

प्रबन्धक थाना पल्ला फरी0 – 9582200139
पुलिस कन्ट्रोल रूम न0 फरी0-0129-2257477

पुलिस प्रवक्ता
पुलिस आयुक्त कार्यालय
फरीदाबाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here