कृषि उपकरणों को अधिकृत करने हेतु आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त यशपाल

0
1054
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 14 जुलाई :- उपायुक्त यशपाल ने बताया कि महानिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरण उत्पादकों से सीआरएम स्कीम के तहत चालू वित्त वर्ष 2021-22 हेतु विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों बारे अधिकृत होने हेतु आवेदन पत्र मांगे गए हैं। उन्होंने  बताया कि गत वित्त वर्ष 2020 -21 में अधिकृत उत्पादकों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उन्हें गत वर्ष की निर्धारित दरों पर ही अपने उपकरण किसानों को उपलब्ध करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उत्पादक अपने आवेदन-पत्र आगामी 27 जुलाई 2021 तक भेज सकेंगे। इसके बाद विभाग की टेक्निकल कमेटी द्वारा इन प्राप्त आवेदन- पत्रों की स्क्रूटनी 2 अगस्त तक की जाएगी और 7 अगस्त तक प्रोविजनल लिस्ट तैयार की जाएगी । विभाग की तकनीकी समिति द्वारा  अधिकृत उत्पादकों को किसानों के लिए मशीनें उपलब्ध करवाने हेतु अंतिम निर्णय 10 अगस्त 2021 को लिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में और अधिक विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए लघु सचिवालय सेक्टर 12 फरीदाबाद में छठी मंजिल पर स्थित जिला के उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में जिला के इच्छुक कृषि उपकरण उत्पादक संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here