सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
684
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 6 अगस्त। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि भारत की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में दिए जाने वाले सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ के लिए प्रदेश सरकार ने 9 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए हैं।

जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि यह पुरस्कार राष्ट्रीय एकता और अखंडता के कारकों को बढ़ावा देने और एक मजबूत और एकजुट भारत के मूल्य को सुदृढ़ करने के लिए दिए गए योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। पुरस्कार की घोषणा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस, यानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि कहा कि पुरस्कार में एक पदक और एक प्रशस्ति पत्र शामिल होगा। इस पुरस्कार के साथ कोई मौद्रिक अनुदान या नकद पुरस्कार प्रदान नही किया जाएगा। यह पुरस्कार बहुत ही दुर्लभ और अत्यधिक योग्य मामलों को छोड़कर मरणोपरांत प्रदान नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि इसकी पात्रता संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि भारत का कोई भी नागरिक धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान, आयु या व्यवसाय और किसी भी संस्था/संगठन के भेदभाव के बिना पुरस्कार के लिए पात्र होगा।  आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी इच्छुक आवेदनकर्ता गृह मंत्रालय की वेबसाइट – nationalunityawards.mha.gov.in पर जाकर इस पुरस्कार से संबंधित जानकारी लेने के उपरांत इसी वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन या सिफारिशें जमा की सकते है।

– भारत की अखंडता में योगदान के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है यह सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

– 09 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here