छात्रवृति के लिए खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
410
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 03 मार्च : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा अनूसूचित जाति (एससी) के खिलाडियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम हो तथा कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थी खिलाडियों को छात्रवृतियां (अनुसूचित जाति के अलावा) को वर्ष 2020-2021 के दौरान राज्य/राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की खेल उपलब्धियों के अनुसार छात्रवृति प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये हैं। पात्र खिलाड़ी व विद्यार्थी 11 मार्च 2022 तक आवेदन करें।

उपायुक्त ने बताया कि स्कोलरशिप हेतु आवेदन पत्र का नमूना तथा छात्रवृति के लिए पात्रता व अन्य शर्तें विभागीय वेबसाईट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है। खिलाडी आवेदन पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, रिहायसी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, ड्रग्स एवं समाज विरोधी व्यवहार में संलिप्त न होने के सम्बन्ध में शपथ पत्र तथा समस्त परिवार के आय प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति स्कोलरशिप हेतु) की प्रतियां साथ लगाना अनिवार्य है। जिला से सम्बन्धित खिलाड़ी आगामी 11 मार्च तक अपने आवेदन पत्र स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में जमा करवाये। अनुसूचित जाति स्कोलरशिप के लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ी इस छात्रवृति (अनुसूचित जाति के अलावा) के पात्र नहीं होंगे। निर्धारित अतिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here