फरीदाबाद, 19 अप्रैल। फरीदाबाद औद्योगिक संगठन/ एफआईए द्वारा शिक्षुता 27 अप्रैल को आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों का भारत सरकार के पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
बता दें कि फरीदाबाद औद्योगिक संगठन/ एफआईए द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट सेंटर जो कि बेसिक ट्रेनिंग प्रोवाइडर (BTP) मान्यता प्राप्त है, में आगामी 27 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हाउस, बाटा चौक, एनआईटी में व्यवसायों में शिक्षुता रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 10वीं, 12वीं तथा ITI के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है। इसमें फिटर (Fitter), टर्नर (Turner), वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिक (Welder Gas & Electric), कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (C.O.P.A),ड्रेस मेकर (Dress Maker) चयनित प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वहीं स्त्रीव स्कीम के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को ड्रेस, जूते, आने-जाने के किराये में सहयोग एवं समूह बीमा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
फरीदाबाद के प्रमुख उद्योग M/S इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शिवालिक प्रिंट लिमिटेड, के. एल एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्टार वायर इंडिया लिमिटेड, एचजीआई आटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य उद्योगों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा।