February 22, 2025

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के प्रयासों से सेक्टर-3 और सैक्टर-8 को जोड़ने वाले पुल निर्माण को मिली मंजूरी

0
mool chand sharma
Spread the love

Faridabad News, 29 May 2020 : हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के अथक प्रयासों से सेक्टर-3 और सैक्टर-8 को जोड़ने वाले पुल निर्माण को मिली मंजूरी। यह पुल काफी लंबे समय से जर्जर हो चुका था। यह छः मार्गीय पुल सिंचाई विभाग द्वारा बनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ अरविंद शर्मा ने बताया कि यह पुल कई साल से जर्जर अवस्था में था। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस पर संज्ञान लिया कि कोई बड़ा हादसा न हो इसीलिए सरकार से इस पुल को बनाने की बात रखी। जिसे अब मंजूरी मिल गई है। यह पुल 7 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। खास बात यह कि टेंडर प्रक्रिया हो जाने के बाद मात्र 3 महीने में ही यह पुल जनता के लिए तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते टेंडर प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा। हालांकि सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारी टेंडर प्रक्रिया को अपना रहें है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *