स्वच्छ फरीदाबाद-स्मार्ट फरीदाबाद अभियान से जुडऩे के लिए ऑनलाईन दें स्वीकृति : उपायुक्त यशपाल

0
639
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 6th April 2021 :  उपायुक्त एवं नगर निगम कमिश्नर यशपाल ने कहा कि फरीदाबाद शहर को स्वच्छ व स्मार्ट बनाने के लिए शहर के प्रत्येक नागरिक का सहयोग अति आवश्यक है। ऐसे में इस अभियान में अगर शहरवासी कोई भी आर्थिक सहयोग अथवा सुझाव देना चाहते हैं तो वह faridabadcleancity@gmail.com पर अपने विचार सांझा कर सकते हैं। शहर के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कूड़ा प्रबंधन हमारे लिए एक सबसे बड़ी समस्या है। हम इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस कार्य में सहयोग के लिए शहर के सभी गणमान्य लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि हम ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन को लेकर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों, उद्योगपतियों, सीएसआर, सामाजिक धार्मिक व शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ मिलकर एक साझा प्रयास के तहत काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि हमारा पहला प्रयास शहर को कूड़ा मुक्त बनाना है। हम नगर निगम के अपने संसाधनों को इसके लिए मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास मौजूदा समय में सबसे बड़ी समस्या कूड़ा घर-घर से उठाने के लिए वाहनों की है। इस कमी को हम सीएसआर स्कीम के तहत और लोगों के सहयोग से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम के इस अभियान से जुडऩे के लिए सभी शहरवासी आगे आएं ताकि हम अपने फरीदाबाद शहर को सुंदर व स्मार्ट बना सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here