Faridabad News, 12 Feb 2020 : एन एच 3 स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में लगभग 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने गीता पर आधारित परीक्षा गीता प्रीमियर लीग 2020 पार्ट 2 में भाग लिया | प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा ने छात्रों से कहा कि गीता के अध्ययन से जीवन जीने की कला समझ में आती है इसी उदेश्य से कॉलेज प्रतिवर्ष अपने छात्रों को कर्म अनुशासन और सदाचार का पाठ पढ़ाने और उन्हें जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है| प्रतियोगिता संयोजिका डॉ सुनीति आहूजा ने बताया की गीता प्रीमियर लीग पार्ट-1 के पिछले वर्ष के सफल आयोजन की सराहना हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी की थी जिसमे लगभग 4500 विद्यार्थियों ने भाग लिया था| गीता के प्रति छात्रों के रूचि और उत्साह को ध्यान में रखते इस बार भी गीता प्रीमियर लीग 2020 पार्ट-2 का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कॉलेज के लगभग 2500 विद्यार्थी भाग ले रहे है| डॉ सुनीति आहूजा ने बताया की यह प्रतियोगिता कॉलेज के द्वारा आयोजित गतिविधियों से अलग और वास्तविकता से जुड़ी प्रयोगात्मक परीक्षा में भाग ले रहे सभी युवाओं को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति होती है| कार्यक्रम संयोजक मुकेश बंसल ने बताया की इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, आध्यात्मिक पुस्तक व दिल्ली इस्कॉन भ्रमण करवाया जायेगा| साथ ही बेहतर अंक लाने वाले प्रतिभागी को विशेष पुरुष्कार से सम्मानित किया जायेगा| प्रतियोगिता के आयोजन में इस्कॉन फरीदाबाद के मदिर अध्यक्ष गोपेश्वर दास ने छात्रों को गीता पर आधारित प्रश्नों व प्रतियोगिता के बारे में चर्चा करते हुए युवा वर्ग को गीता में छिपे जीवन के सभी प्रश्नों के हल के विषय पर बताया| प्रतियोगिता के आयोजन में ललिता ढींगरा, रवि कुमार, आरती, सोनिआ भाटिया, पंकज झा, प्रिय सेठी का विशेष योगदान रहा| प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने सभी टीम सदस्य व प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनये दी|