लोन दिलाने वाले फर्जी गिरोह का भांडा फोड़

0
1414
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 March 2019 : दिनांक 26.11.18 को सुरेश कुमार पुत्र नारायण सिंह निवासी म.न 3989 सैक्टर-3 बल्लबगढ ने एक शकायत दी कि उसके मोबाईल पर मोबाईल नं. 9971696877 से लोन दिलाने से सबंधित एक फोन प्राप्त हुआ। जिस जो कि किसी अमन शर्मा नाम के व्यक्ति की थी उसने अपने आप को HDFC Bank का स्टाफ बताते हुये अपनी स्कीम समझाने लगे उसने मुझ से मेरे बिजनेस के बारे में पूछताछ करके मुझे लोन देने के लिये कहा जिसके लिये उसने मुझे Insurance Policy भी करा दी तथा 60 दिन के बाद लोन देने के लिये कहा। इसके बाद उसने अपना मोबाईल नम्बर बन्द कर लिया, जब 60 दिन के बाद उसके किसी ऑफिस स्टाफ (HDFC Bank) का माबाईल न. 9667194041 से कॉल आया। जिसने मुझे बोला कि मेरी लोन की फाईल रुकी हुई है तथा मुझ से कुछ पैसे जमा कराने के लिये झांसे मे लिये तथा 24 घन्टे में लोन देने के लिये बोला इस पर मैने उनके झांसे मे आकर 283700 रुपये अलग अलग खातो मे जमा कराए।

जिस पर दिनांक 17.01.19 को थाना सैक्टर 7, फरीदाबाद में धारा 419, 420 भा.द.स. के अन्तगर्त अभियोग अकिंत किया गया।

श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार, भा.पु.से ने इसे संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश दिए। जिसके उपरान्त श्री राजेश कुमार, ह.पु.से. पुलिस उपायुक्त अपराध ने निरीक्शक संदीप मोर, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी ASI जावेद खान,ASI योगेश कुमार, ASI राजेश कुमार, ASI बाबूराम, ASI नरेन्द्र कुमार, ASI धर्मेन्द्र, ASI प्रमोद कुमार, ASI सरजीत सिंह, ASI रामविलास, HC वसीम अहमद, HC नरेन्द्र कुमार, L/HC अंजू की एक टीम का गठन किया। जो उपरोक्त साईबर टीम ने तकनीक का प्रयोग व कडी मेहनत से

निम्नलिखित आरोपियान को गिरफतार किया गया।
1. आसिफ पुत्र मोहमद मुख्तयार अली जाति मुस्लमान निवासी गाव राजधनी जिला कटिहार थाना फलका बिहार हाल मकान न. 194 गली न. 2 गणपती कालोनी रोशन नगर, ईस्माईलपुर फरीदाबाद।
2. अनिल कुमार उर्फ लगडा महाबली यादव निवासी गांव निहाली खेडा थाना फतेहपुर जिला उन्नाव कानपुर यु.पी हाल मकान न. डी 179 प्रिन्स कालोनी हरी नगर पार्ट 3 जैतपुर बदरपुर नई दिल्ली।
3. जब्बार पुत्र हकीम निवासी मकान न. 5 गली न. 7 ब्लाक बी आई जगमाल इन्कलेव रोशन नगर अगवानपुर हरियाणा
4. सलमान खान पुत्र सोकत अली जाति मुसलमान निवासी गांव नोगांव जिला मथुरा यु.पी हाल मकान न. 62 गली न. 3 गणपत कालोनी रोशन नगर अगवानपुर फरीदाबाद।

अनुसंधान के दौरान तथ्य सामने आया कि दौरान तफतीश पाया गया कि पहले मुदई द्वारा स्वयं 30 हजार रुपये देकर एच.डी.एफ.सी बैंक से पोलिसी करा ली। मुकदमा हजा से लोन दिलाने के नाम पर उपरोक्त ने AXIS बैक के खाता सं. 918010059857926 व खाता सं. 918010070254016 मे कुल 2 लाख 53 हजार रूप्ये डलवा लिए है। प्राप्त रिकार्ड के आधार पर आरोपियान उपरोक्त को सबूत के आधार पर गिरफतार कर अदालत से 5 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया।

आरोपियों से 2 लाख 13 हजार 700 सौ रूप्ये, धोखघडी मे प्रयोग किए गए मोबाईल फोन व बैक का ATM Cards बरामद कर आज को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here