फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सुरजकुण्ड प्रभारी बलराज सिंह की टीम पुलिस चौकी दयालबाग कि टीम ने एक शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी का नाम इमरान(30) है आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा का तथा वर्तमान में फरीदाबाद के लक्कडपुर का रहने वाला है। आरोपी को दयालबाग पुलिस टीम ने 24 बोतल सहित दयालबाग चौक से काबू किया है। आरोपी से मौके पर अंग्रेजी रौयल ग्रिन की बोतल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सुरज कुण्ड में अवैध शराब तस्करी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने शराब बेचने का काम अपने दोस्तो के साथ पैसे कमाने के लालच में आकर शुरु कर दिया था। आरोपी करीब पिछले 1 महिने से शराब बेचने का काम कर रहा है। आरोपी ड्राइवरी का काम करता है। आरोपी अपने दोस्तो के साथ ठेके से शराब खरीद कर लेवल बदलकर शराब को अधिक पैसे में बेचता था। पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमाड पर लिया गया है। अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।