क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर ठगी करने आरोपी को दबोचा

0
754
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Jan 2020 : आपको बताते चलें कि शिकायतकर्ता हरिहर कुमार पुत्र बसन्तु निवासी गांव कलौरा तहसील चांद जिला कैमूर बिहार हाल किरायेदार भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ ने एक शिकायत दी कि उसने एक एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाया था जिसका कभी प्रयोग नही किया और ना ही कभी उसका पिन जनरेट कराया है, फिर भी उसके खाते से 18 हजार रु. बिना उसकी मर्जी के घोखे से निकाल लिये गये।

श्रीमान केके राव पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने शिकायत की जांच साइबर सेल को सौंपी थी।जिस पर साईबर अपराध शाखा की जांच के बाद मुकदमा न० 473 दिनांक 26/07/19 धारा 419, 420 IPC के तहत थाना सैक्टर 8 में दर्ज किया गया था।

श्री लोकेन्द्र सिंह पुलिस उपायुक्त सैन्ट्रल, फरीदाबाद ने निरीक्षक संदीप मोर, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक कैलाश, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, मु.सि. नरेश कुमार, मु.सि. चरण सिंह, मु.सि. देवेन्द्र, EHC रामानन्द की एक टीम का गठन किया गया।

दिनांक 16.01.2020 को उपरोक्त साईबर टीम ने तकनीक का प्रयोग व कडी मेहनत से आरोपी नितिन निवासी डबुआ कालोनी को गिरफतार किया गया।

पूछताछ करने पर पता लगा कि आरोपी व उसका साथी एक्सिस सिक्योरिटी लिमिटेड कम्पनी के माध्यम से एक्सिस बैंक सैक्टर 7, फरीदाबाद में फिल्ड बाय का काम करते थे जों क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले व्यक्तियों से नये क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर काल करके कार्ड की सभी गुप्त जानकारिया व OTP धोखे से लेकर लोगों के खातो से पैसे निकाल लिया करते थे। आरोपी का साथी महेश इस तरह की कई वारदातों को अन्जाम दे चुका है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को बाद पुलिस रिमाण्ड 1 दिन के बाद ₹9000 बरामद कर अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। दूसरे आरोपी महेश को भी इस मुकदमे में जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here