फरीदाबाद: डीसीपी सेंट्रल मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना खेड़ीपुल प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष व उनकी टीम ने साइबर ठगी के मुकदमे में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी राघवेंद्र से पूछताछ के दौरान ठगी की 3 ओर वारदातों का खुलासा किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने एसबीआई कार्ड कंपनी में काम करने वाले आरोपी राघवेंद्र साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने तीन अन्य वारदातों का खुलासा किया जिसमें उसने 33 हजार, 9 हजार तथा 8 हजार रुपए मिलाकर ₹50000 की धोखाधड़ी की थी। पुलिस रिमांड में सामने आया कि आरोपी एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने तथा बंद करवाने वाले ग्राहकों से संपर्क करके उनके मोबाइल फोन का प्रयोग करके क्रेडिट कार्ड का पिन बना लेता था। इसके पश्चात किसी बहाने से क्रेडिट कार्ड साथ ले जाता था और उसे पेट्रोल पंप पर स्वाइप करवाके क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलवा लिए जाते थे। आरोपी के खिलाफ उक्त धोखाधड़ी के लिए 3 अन्य मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोपी के कब्जे से अब तक 9500 रुपए बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी ने बताया कि बाकी के पैसे उसने फिजूलखर्ची में उड़ा दिए है। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।