Faridabad News, 14 Sep 2018 : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घर चल रहे गणपति उत्सव में दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। गणपति जी के दरबार में उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल भी पहुंचे और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर प्रोफेसर गणेशीलाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी के दिन उनका जन्मदिन भी है इसीलिए गणपति के दरबार में जन्मदिन मनाने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य है। उन्होंने भव्य गणपति उत्सव मनाने के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को बधाई भी दी। प्रोफेसर गणेशीलाल ने सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होने के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने प्रोफेसर गणेशीलाल का सम्मान भी किया । गणपति उत्सव के दूसरे दिन सुबह गणेश जी की महा आरती के बाद कलाकारों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद स्कूली बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि हर दिन स्कूली बच्चों को बुलाकर सामाजिक और धार्मिक विषयों पर प्रेरणादायक फिल्में गणपति महोत्सव में दिखाई जा रही हैं। साथ ही भगवान कृष्ण की लीलाओं का भी इस मौके पर मंचन किया गया और प्रिंस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से हर किसी का मन मोह लिया । गणपति उत्सव के पहले दिन शाम को अभिनेता सतीश कौशिक और प्रसिद्ध आयुर्वेद के ज्ञाता कुमार स्वामी ने भी गणपति के दरबार में हाजिरी लगाई और शानदार मेजबानी के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की तारीफ की।