Faridabad News, 03 Oct 2019 : स्वर मंदिर कलाश्रम द्वारा कला उत्सव का आयोजन गत सायं 5 बजे सेक्टर 21डी के प्लाट नंबर 8 में किया गया, जिसमें मुख्य परफार्मर जानी-मानी शास्त्रीय संगीत गायिका डा. मोनिका ज्ञानसोनी रहीं, जिन्होंने अपने शास्त्रीय गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर हिसार रेंज के आईजी संजय कुमार आईपीएस व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूजा तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, दिल्ली के मुख्य लेखा नियंत्रक अखिलेश झा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेे, वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा गुप्ता तथा सीजेएम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण र्परीदाबाद की सह सचिव श्रीमती मोना सिंह उपस्थित रहीं। वहीं क्यूआरजी अस्पताल के डा. प्रबल राय, डा. जितेंद्र कुमार, डा. युवराज कुमार, डा. सवीता कुमारी, डा. राकेश कुमार भी विशोष रूप से उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया।
स्वर मंदिर कलाश्रम के निदेशक राकेश शर्मा ने बताया कि इस मौके पर स्वर मंदिर कलाश्रम के बच्चों ने भी गायन व वादन किया जिसमें भजन, गजल, ठुमरी व तबला वादन में अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया व दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।