Faridabad News, 21 Aug 2019 : नागपुर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में फरीदाबाद के मशहुर उद्योगपति और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी अरुण बजाज जी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गयाहै। जिस पर लघु उद्योग भारती इकाई हरियाणा, लघु उद्योग भारती फरीदाबाद सहित कई सामाजिक संगठन वह शहर की विभिन्न उद्योगपतियों ने इस नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी है। ज्यादा जानकारी देते हुए अरुण बजाज जी ने बताया कि लघु उद्योग भारती ने इस साल अपनी रजत जयंती तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र के नागपुर में किया था। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद नितिन गडकरी विशेष रुप से मौजूद रहे । वहीं देश भर के 450 जिलों से करीब 2500 उद्यमी ने उपस्थित रहे। अरुण बजाज जीे ने बताया कि फरीदाबाद से करीब 20 साल के बाद किसी भी लघु उद्योग भारती के सदस्य को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। यह उनके लिए बड़े ही गर्व की बात है।अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगें। रास्ट्र और संगठन को निरंतर अपनी सेवाएं देकर ऊंचाई पर पहुंचाने का काम करेंगें। अरुण बजाज जी के इस उपलब्धि पर लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रधान महावीर गोयल,महासचिव शुभआदेश मित्तल, आरएसएस उत्तर क्षेत्र संपर्क प्रमुख श्री कृष्ण सिंघल, लघु उद्योग भारती फरीदाबाद प्रधान रवि भूषण खत्री ,महासचिव आरके गुप्ता ,पूर्व प्रधान आइएमटी पप्पूजीत सिंह सरना, मानव सेवा समिति के प्रधान पवन गुप्ता, गौतम चौधरी,एफसीसीआई के पूर्व प्रधान रमेश झंवर,सुरेंद्र जग्गा, वीरभान शर्मा सहित कई प्रमुख लोगों ने उन्हें बधाई दी है।