मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल में बैडमिंटन चैंपियनशिप में आर्यन व मनराज ने बाजी मारी

0
2386
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर-14 मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल में रविवार को हुए बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर-13 व अंडर-15 आयु वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-13 आयु वर्ग के डबल्स मुकाबले में फरीदाबाद के आदित्य गर्ग और मनराज की जोड़ी ने करनाल के रणदीप और चिराग की जोड़ी को पराजित किया। इसी आयु वर्ग के एकल मुकाबले में झज्जर की मुस्कान सांगवान विजेता रही जबकि रोहतक की पलक व उन्नति ने भी अपने मैच जीते।

अंडर-15 आयु वर्ग में गर्ल्स के एकल मुकाबले में पंचकूला की देविका सिहाग ने खिताब जीता, जबकि पंचकूला की रिद्धि कौर रनरअप रही। इसी आयु वर्ग में डबल्स मुकाबले में देविका सिहाग और रिद्धि कौर की जोड़ी ने कर्तिका- साक्षिका की जोड़ी को पराजित कर दिया।

अंडर-15 बॉयज वर्ग में गुड़गांव के भारत ने सोनीपत के कनिष्क को हराया। डबल्स मुकाबले में रोहतक के अमन और आर्यन की जोड़ी ने रोहतक के ही अंशुल- पंकज की जोड़ी को मात दी। फरीदाबाद बैडमिंटन असोसिएशन के सचिव संजय सपरा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here