Faridabad News, 20 Sep 2020 : आर्यन्स फाउंडेशन द्वारा रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल के सहयोग से थैलीसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 61 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने शिरकत की और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एक-एक रक्तदाता अपना रक्त देकर कई व्यक्तियों की जान बचा सकता है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए और सजग नागरिक का फर्ज निभाना चाहिए। भड़ाना ने कहा कि थैलेसेमिक बीमारी से ग्रस्त बच्चोंं को हर महीने दो से तीन बार खून बदलाना पड़ता है। इसके लिए भारी मात्रा में ब्लड यूनिट की जरूरत पड़ती है। ऊपर से सभी ब्लड ग्रुप के यूनिट इकठ्ठा करना उनके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है। मगर रोटरी क्लब एवं आर्यन्य फाउंडेशन जैसी संस्थाएं लगातार प्रयासरत्त हैं। इस अवसर पर आप जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना सहित उनकी टीम संगठन मंत्री विनोद भाटी, किसान मोर्चा अध्यक्ष अशोक त्यागी, बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू, विनोद भड़ाना, सुमित भड़ाना आदि ने रक्तदान किया। आर्यन्स फाउडेशन की ओर से सुमित भड़ाना, सागर भड़ाना, तरूण पंडित, हरीश अग्रवाल, सिद्धार्थ शर्मा, राजीव गुप्ता, पुनीत जयसवाल, सोहेल खान, चंचल शर्मा एवं मोहित अग्रवाल आदि ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।