फरीदाबाद। आने वाली 11 मार्च को पूर्ण बहुमत की बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है, और बहन कुमारी मायावती पांचवी बार यूपी की मुख्यमंत्री बनेंगी। बेशक मीडिया इस खबर को न बताए, मगर यह खुशबू देश के बड़े नेताओं को मिल गई है। उपरोक्त विचार हरियाणा के बसपा प्रभारी डॉ श्यामलाल ने जिला फरीदाबाद कार्यालय पर बसपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा यूपी में सरकार बनते ही हरियाणा में बसपा ज्वाइन करने वालों की लाइन लग जाएगी। इसलिए सभी बसपा पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता अभी से नगर निगम के चुनावों में जुट जाएं। समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ श्याम लाल ने कहा कांग्रेस और भाजपा की सरकार जनता ने देख ली है, और उत्तर प्रदेश में बहन जी ने चार बार सफल सरकार चलाकर जनता का बिना भेदभाव के विकास किया है। उत्तर प्रदेश की जनता अब किसी भी लालच और बहकावे में नहीं आएगी और सभी जाति धर्म के लोग मिलकर बसपा को वोट देंगे। आने वाली 11 मार्च को जब वोटिंग की गिनती होगी तो मीडिया भी चौंक जाएगा जब वह यूपी में बसपा की सरकार बनते देखेंगे। समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने मंच संचालन करते हुए पार्टी में शामिल होने वाले भाजपा के मंडल अध्यक्ष मास्टर हरेंद्र सिंह और एडवोकेट नरेंद्र पाल सिंह बघेल का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए किया। उन्होंने कहा बसपा में हर व्यक्ति का सम्मान किया जाता है।
इस अवसर पर मुन्नीलाल दीपिया, सरदार उपकार सिंह, डॉ राम सिंह, राम सकल, गीता आलोक, बृजभूषण कर्दम, मेहर चंद हरसाना, टीकम सिंह गौतम, शास्त्री अशोक, करण सिंह, के एल गौतम, जगदीश आर्य, जितेंद्र गौतम, सुरेंद्र कर्दम, कैलाश सहित अनेक लोग मौजूद थे।