Faridabad News, 01 July 2019 : आशा वर्कर युनियन ने सीटू के नेतृत्व में जिला फरीदाबाद में सीएमओ को ज्ञापन दिया। केंद्र सरकार की वादा खिलाफी से आशा वर्कर बहुत नाराज़ है। आशा वर्कर युनियन की जिला सचिव सुधा ने बताया कि माननीय प्रधान मंत्री मोदी ने मन की बात मे आशा वर्करो से दुगुना मानदेय करने की बात कही, परंतु कुछ ऐक्टीविटि पर पैसा बढा कर 8 ऐक्टीवीटि का पैसा काट दिया गया है। जिला सचिव सुधा ने बताया कि जब तक सरकार अपना फैसला वापस नही लेगी या यूनियन के डेलिगेशन को बातचीत का समय नही देगी। तब तक आशा बीके पर पीएचसी वाईज़ धरना करेगी।
सीटू के जिला सचिव लाल बाबु जी ने सरकार के इस रवैये पर रोष प्रकट करा वह मांग पूरी ना होने पर आन्दोलन को और तेज करने के लिए कहा। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता उपप्रधान अनीता ने की। इस प्रदर्शन मे सीटू के प्रधान कॉ निरंतर पराशर, एसकेएस धर्मवीर वैष्णव, नगर निगम के नेता राकेश, सुशीला, रेखा, नीलम, पूजा, शाहीन प्रवीन निगम आदि नेता मौजूद थे।