आशिमा ने किया बल्लभगढ़ शहर का नाम रोशन : सुमित गौड़

0
1268
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Aug 2020 : हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने यूपीएससी परीक्षा में 65वीं रैंक हासिल करने वाली आशिमा गोयल को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से उनके घर जाकर गुलदस्ता भेंट किया और मिठाई खिलाकर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस मौके पर सुमित गौड़ के साथ मुख्य रूप से सूरज मनी, ओमपाल शर्मा, रामपाल, वरूण आदि मौजूद थे। सुमित गौड़ ने कहा कि आशिमा ने अपनी मेहनत और लग्र से यह मुकाम हासिल करके युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है और अगर दिल मेें जुनून हो तो मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। श्री गौड़ ने बताया कि आशिमा गोयल बल्लभगढ़ के विजय नगर के 75 गज के मकान में रहती है और बिना कोचिंग के उन्होंने यूपीएससी में मुकाम हासिल किया। आशिमा गोयल ने बताया की माता-पिता की प्रेरणा और उसके साथ आईआईटी दिल्ली में पढऩे वाले साथियों से भी प्रेरणा मिली वहीं उन्होंने 1 साल मुंबई में भी जॉब की थी। उसके बाद 1 साल तक घर में रहकर कि 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। आशिमा की इस उपलब्धि पर पिता मित्र सेन गोयल व माता मीणा गोयल सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने कहा बल्लभगढ़ की कॉलोनी में रहने वाले बेटी ने यूपीएससी मैं 65 वी रैंक लेकर धमाल मचाया है। इस उपलब्धि पर उन्होंने आशिमा के परिवार के सदस्यों को भी बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here