Faridabad News, 10 Sep 2018 : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की साईकिल का पहिया 12 सितम्बर से फरीदाबाद में घूमेगा। प्रदेशभर में चलाए साईकिल यात्रा के तहत डॉ. अशोक तंवर 12 सितम्बर से सूरजकुंड से अपनी फरीदाबाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह एवं उमंग है। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राधा नरुला ने कांग्रेसी नेता संजय सैफी, राधेश्याम चेयरमैन, कल्याणपुरी प्रधान लक्ष्मण सिंह, महाबीर सिंह, रमेश कुमार, पन्नालाल, एस एल शर्मा राजेन्द्र शर्मा, कुसुम आदि कार्यकर्ताआें के साथ बड़खल विधानसभा क्षेत्र के दयालपुर, लकड़पुर, शिव दुर्गा विहार, खोरी, बड़खल, अनखीर, सैक्टर-21, एसजीएम नगर, सैनिक कॉलोनी, कल्याणपुरी झुगी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर दौरे किए और लोगों को 12 सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की साइकिल यात्रा में भारी से भारी संख्या में आने का न्यौता दिया। उन्हांने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भाजपा का बोरिया-बिस्तर बंध चुका है। प्रदेश एवं देश की जनता भाजपा से पूरी तरह तंग आ चुकी है। भ्रष्टाचार, महंगाई एवं बेरोजगारी की मार जनता झेल रही है। चारों तरफ हा-हाकार मची है, सड़कें टूटी पड़ी है, बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और लोगों को पीने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है। उपर से भाजपा सरकार ने आबकारी एवं कराधान नीति ऐसी बनाई है, जिससे हर 200 मीटर के क्षेत्र में शराब का ठेका खुल गया है। भाजपा सरकार विकास तो नहीं दे पाई, मगर शराब के ठेकों की इस सरकार में कोई कमी नहीं है। उन्हांने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की साईकिल यात्रा सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी और विपक्षियों के होश उड़ा देगी। श्रीमती राधा नरुला ने बताया कि हजारों की संख्या में साईकिल सवार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के साथ सूरजकुंड होते हुए, अनखीर गोलचक्कर, बड़खल, सैनिक कॉलोनी, नेहरु कॉलोनी, कल्याणपुरी, मुल्ला होटल होते हुए शहर के बीचोंबीच बी.के चौक पहुंचेगी।