Faridabad News : एनएचपीसी लिमिटेड नेसीएसआर (नियमित सामाजिक उत्तरदायित्व) के अंतर्गत एक और कदम बढ़ाते हुएविशेष ओलंपिक में समर्पित और प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के माध्यम से 3 वर्षों के लिए बौद्धिक और विकास विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूआईडीडी) को नियमित खेल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विशेष ओलंपिक भारत के 20 केंद्रों के लिए कुल 3करोड़ रुपये के वित्तीय निहितार्थ की सहायता की है जिसमें से हिमाचल प्रदेश में स्थित 9 केंद्रों का ज़ूम मीटिंग केमाध्यम से उद्घाटन दिनांक 17.09.2022 को माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विशेष ओलंपिक भारत की अध्यक्षा डॉ मल्लिका नड्डा द्वारा किया गया I
डॉ मल्लिका नड्डा ने अपने संबोधन में एनएचपीसी लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनएचपीसी द्वारा CSR के तहत प्रदान सहयोगराशि की सहायता से बौद्धिक और विकास विकलांग व्यक्तियों के लिए खेल प्रक्षिशन केंद्र बनाने से विशेष ओलंपिक भारत में खेलों को अगले चरण पर पहुँचाने के लिए गति मिलेगीI उन्होंने एनएचपीसी से भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा करते हुए एनएचपीसी प्रबंधन का धन्यवाद किया I उन्होंने डॉ. डी जी चौधरी, जनरल सेक्रेटरी, विशेष ओलंपिक भारत एवं श्री पर्किशत मेह्दुदिया, क्षेत्र निदेशक को हिमाचल प्रदेश में खुले 9 प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए बधाई दी I
एनएचपीसीलिमिटेड समय-समय पर सामाजिक कल्याण हेतु देश के विभिन्न स्थानों पर नैतिक व्यवहार को बनाए रखते हुए सामाजिक रूप से जिम्मेदार तरीके से अपने व्यवसाय का संचालन कर रहा है। साथ ही, सभी हितधारकों का भरोसा और विश्वास जीतने के लिए सीएसआर(नियमित सामाजिक उत्तरदायित्व) के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रबंधन प्रथाओं और प्रभावी परिचालन विधियों को अपनाता है। इसी क्रम में एनएचपीसी व् स्पेशल ओलंपिक्स भारत के बीच समर्पित प्रशिक्षित प्रशिक्षों द्वारा बौधिक अशक्त व्यक्तियों के विकास हेतु 20 खेल केंद्रों के लिए नियमित खेल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन किया जा चुकाहैI जिसमे से हिमाचल प्रदेश में स्थित 9 केंद्र का ज़ूम के माध्यम से उद्घाटन शनिवार को डॉ मल्लिका नड्डा द्वारा किया गयाजोकि इस प्रकार है: प्रेम आश्रम स्पेशल स्कूल, उना ; रोशनी (डे केयर फॉर आल डिसएबिलिटिस ), सोलन ; आस्था स्पेशल स्कूल ,नाहन ; कोशिश एक आस्था विशेष पाठशाला, रामपुर, शिमला ; सूर्य उद्योग चैरिटेबल ट्रस्ट, धर्मशाला; स्पेशल स्पोर्ट्स सेंटर, बिलासपुर ; पैराडाइस चिल्ड्रेन केयर सेंटर चोवारी, चंबा ; नव चेतना स्कूल, कुल्लू ; सहयोग स्पेशल स्कूल कैंपस, मंडी I इस अवसर पर विशेष ओलंपिक भारत के देश भर से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के समन्वयक भी मौजूद थेI