February 21, 2025

एसोसिएशन ऑफ़ फिजिशियन ऑफ़ इंडिया की हरियाणा इकाई की हैपी कॉन 2018 (वार्षिक कांफ्रेंस) का हुआ आयोजन

0
1
Spread the love

Faridabad News, 24 Dec 2018 : सर्वोदय अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर अपने नाम को सार्थक करते हुए मेडिकल अनुसंधान और रिसर्च के लिए कार्य करता रहता है जिसका वर्तमान उदाहरण के रूप में  22 और 23 दिसंबर को एसोसिएशन ऑफ़ फिजिशियन ऑफ़ इंडिया की हरियाणा इकाई की हैपी कॉन 2018 नामक वार्षिक कांफ्रेंस में सहयोग करना रहा |

ए० पी० आई० हरियाणा इकाई के चेयरमैन डॉ. ए० के० कुंडू ने बताया “एसोसिएशन ऑफ़ फिजिशियन ऑफ़ इंडिया की हरियाणा इकाई प्रत्येक वर्ष अपनी वार्षिक कांफ्रेंस हरियाणा के भिन्न भिन्न शहरों में आयोजित करती रही है और फरीदाबाद के सक्रीय सदस्यों के प्रयासों से फरीदाबाद में यह कांफ्रेंस पहली बार हुई “

ए० पी० आई० हरियाणा इकाई के साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजीव कपूर कि ” कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के प्रसिद्ध एवं अनुभवी विशेषज्ञों के द्वारा  “बेक टू बेसिक्स” थीम के अंतर्गत लेक्चर, डिबेट, पैनल डिस्कशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं वर्कशॉप के माध्यम से मेडिसिन क्षेत्र के भिन्न भिन्न विषयों पर चर्चा करके  इसके लिए नई रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना था | यह कांफ्रेंस पी० जी० करने वाले स्टूडेंट्स, रेजिडेंट डॉक्टर्स, अपनी सेवाएँ दे रहे डॉक्टर्स के लिए उनके क्षेत्र में हो रहे नए अनुसंधान एवं नई- नई उन्नतियों से रूबरू होने का एक बेहतर माध्यम साबित हुई |

सर्वोदय हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं ए० पी० आई० हरियाणा इकाई के आयोजन सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि “2 दिवसीय हैपी कॉन कांफ्रेंस में 20 से अधिक सत्रों की मदद से मेडिसिन एवं अन्य मेडिकल स्पेशलिटीयों के बीच आपसी तालमेल को और विस्तार से समझा गया जिससे मरीजों  को भविष्य में और बेहतर ईलाज प्रदान किया जा सकें |”

इस वार्षिक कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए ए० पी० आई० हरियाणा इकाई  के प्रेजिडेंट डॉ. अजय महाजन, कोषाध्यक्ष डॉ. श्रेयांश जैन एवं संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. सुमंत गुप्ता ने अपना विशेष सहयोग दिया |  कांफ्रेंस में हरियाणा भर से लगभग 300 से अधिक डॉक्टर्स ने शिरकत की |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *