Faridabad News, 10 April 2020 : कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में फ्रैन्डस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन(रजि.) मार्किट नम्बर-5 भी पीछें नहीं है। पूरे देश पर आई विपदा की इस घड़ी में एसोसिएशन का एक एक वालेटियर इस लड़ाई में देश के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा है। आज भी एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल और महासचिव मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में एसोसिएशन के वालेटीयरर्स जिनमें सुरेन्द्र कौल, अनिल साहनी, शिव साहनी, आशीष, प्रदीप मल्होत्रा, बंसीलाल कुकरेजा, गगन अरोड़ा, सरदार सुरेन्द्र सिंह, एस.एस जैसवाल, संदीप गेरा, जे.एम कोहली, संजय जुनेजा और आकाश वर्मा ने सब्जी मंडी और फल मार्किट में ग्राहकों और दुकानदारों को कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए गंभीर खतरे के बारे में जागरूक किया। उन्होनें बताया कि इस महामारी को जड़ से खत्म करने का एक ही रास्ता है कि हमें घर पर ही रहकर उसके चेन सिस्टम को तोडऩा है। यदि हमें बाजार जाना भी है तो मुहं पर मास्क,हाथों में गलव्स डालकर जाना है और सोशल डिस्टैंस बनाकर रखना है। इस अवसर पर वालेटिरस ने कई दुकानों के बाहर हर 3-3 मीटर के फासले पर निशान लगाए ताकि उसपर खड़े होकर लोग अपना सामान खरीद सकें। एसोसिएशन ने सब्जी मंडी के उन दुकानदारों की तारीफ भी की जिन्होनें उनके कहने पर दुकान के बाहर सब्जी की रेट लिस्ट लगाई हुई थी और मास्क भी पहने हुए थे। जो दुकानदार सरकारी नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे थे उन्हें लताड़ भी लगाई गई और भविष्य में दोबारा गलती ना करने के लिए कहा।