फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। अंतर्राष्ट्रीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भी कलाकारों ने समा बांधा।
इनमें एनआईटी-5 की छात्राओं द्वारा मधुबन में कैन्हैया किसी गोपी से मिले, राधा कैसे नाचे की प्रस्तुति दी गई। जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाकर उनका हार्दिक स्वागत किया। एनआईटी -3 की छात्राओं ने *कुरुक्षेत्र में गीता देखो भाई के गीतों पर का समा बांध कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रोफेसर राजकुमार तेवतिया की पार्टी ने व्रजभूमि पर आधारित लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तो कन्वेंशन हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
पब्लिक रिलेशन विभाग के लीडर भजन पार्टी धर्मवीर सिंह ने जयदर्थ वध संवाद की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की टीम ने कृष्ण कथा सार पर फोग डांस की प्रस्तुति दी तो दर्शकों की सीटों से हाल गूंज उठा।
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन पर विधायक सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के समापन पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने अध्यक्षता की।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, गंगादत्त मिश्र, मुख्यमंत्री के मिडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, आईपीआरओ राकेश गौतम सहित तमाम विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।