Faridabad News : वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में आज इनसो के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा व प्रभारी संदीप कपासिया की उपस्थिति में दर्जनों छात्रों जिनमें आशीष, नवीन पोसवाल, भूवनेश सिंह, प्रदीप जाट, मनोज कुमार, राहुल चौधरी, अंकित बैंसला, अजय रावत, सचिन, रविन्द्र नागर, सागर सिंह, प्रांनकित, विकास देव, सुभाष सौरोत, अंकित तंवर, गौरव चौधरी, हेमराज चौहान, कृष भाटिया, आयुष रावत ने इनसो में शामिल होने की घोषण की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने इनसो में शामिल होने वाले युवाओं का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर इनसो प्रभारी संदीप कपासिया ने कहा कि आज हमे खुशी हो रही है जो वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इनसो में आस्था रखते हुए इसमे शामिल होने का फैसला लिया, इन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि इन छात्रों के इनसो में शामिल होने से पार्टी को नई ताकत मिलेगी। उन्होनें कहा कि आज युवा काफी संख्या में इनेलो की तरफ आकर्षित हो रहा है क्योकि युवाओं को पता है कि सिर्फ इनेलो ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी नीति स्पष्ट है और नीयत बिल्कुल साफ है। उन्होनें कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू है जिन्होनें हमेशा युवाओं को छला है और उनके अरमानों के साथ धोखा किया है। रवि शर्मा ने कहा कि छात्रों के हितों और अधिकारों की असली लड़़ाई सिर्फ इनेलो ही लड़ रही जोकि छात्रों को उनका हक दिलाकर ही दम लेगी। रवि शर्मा ने कहा कि इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगविजय सिंह चौटाला व युवा सांसद दुष्यंत चौटाला आज युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बन गए है और युवा इन दोनों को अपना आईकान समझते है। इस मौके पर इनसो में शामिल होने वाले युवाओं ने कहा कि हम पार्टी में पूरी निष्ठा औद ईमानदारी से काम करेगें और जितना हो सकेगा युवाओं को इस पार्टी से जोड़ने का काम करेगें। इस अवसर पर रवि शर्मा व संदीप कपासिया ने तरूण चौधरी को एनआईटी हल्काध्यक्ष घोषित किया। इसके अलावा सतयुग दर्शन कालेज भोपानी से आकाश नर्वत को प्रधान,दिवान भारद्वाज को उपप्रधान व प्रंशात शर्मा को सचिव,वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद से गौरव महलावत को प्रधान व रोहन कुण्डू को उपप्रधान बनाया गया।