कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में खिलाडिय़ों ने सीखे आत्म सुरक्षा के गूर

0
1233
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा जनता कॉलोनी स्थित समुदायक भवन में दो दिवसीय पहला जिला कराटे ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद और पलवल के खिलाडिय़ों ने कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में आत्म सुरक्षा के गूर सीखे। दो दिवसीय कराटे सेमिनार में बच्चों ने अपने हुनर को दिखाते हुए अपनी कला का बहतर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि भाजपा नेता सतीश फागना,राकेश खटाना नोडल अफसर सीएम विंडो का आयोजक जिला प्रधान सलमान अली व संस्था के सचिव अमरीश सिंह व शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा के मुख्य तकनीकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में खिलाडिय़ों को हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तकनिकी निर्देशक सुशील शर्मा द्वारा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया गया ।

इस मौके पर भाजपा नेता सतीश फागना व राकेश खटाना ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को आत्म सुरक्षा करनी आनी चाहिए जिससे वह अपनी नहीं समाज की भी रक्षा कर सकें उन्होंने कहाकि खिलाडिय़ों को नियमित अभ्यास करना चाहिए जिस से खिलाड़ी आगे बढक़र अपना ही नहीं अपने मां बाप का नाम रोशन कर सकें।

इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहाकि कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में खिलाडिय़ों को वह महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं जिस से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर भारत का नाम रोशन कर सकें। अंत में भाजपा नेता सतीश फागना,राकेश खटाना, कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, तकनिकी निर्देशक सुशील शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से नीरज गर्ग, रविंद्र यादव, अमरनाथ यादव, दिनेश चौहान, सुभाष यादव, चमन, नासिर हुसैन, सचिन अदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here