छेड़खानी का विरोध करने वाले व्यक्ति पर हमला, घायलअवस्था मे बीके हस्पताल मे भर्ती

0
1003
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : संजय एन्क्लेव नजदीक रावण मंदिर मकान नंबर 1018 की रहने वाली अन्जु  धर्म पत्नी भोला को अपने ससुर की गंदी नियत का विरोध  करना इतना मंहगा पडा कि ससुर ने उसको मार मार कर घायल कर दिया उसको इलाज के लिए बी के मे भर्ती कराना पडा। ससुर रावण पहले भी ये गंदी हरकत कर चुका है इसकी सूचना अंजु ने अपने मायके मे दी। जब उसका भाई मनोज मा रामादेवी पवन गोस्वामी 50 बेटी से मिलने पंहुचे तो अंजू की ससुराल वालों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसमें पीड़िता का भाई सचिन उर्फ मनोज घायल हो गया जिसे बी के मे दाखिल कर दिया गया है। पुलिस मे शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़िता के ब्यान दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here