जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश

0
454
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 20 नवंबर : बैंक से खुली बोली मेें सिड़ोला गांव में खरीदा एक फैक्ट्री सैड मालिक ने पुलिस की मदद से लगे दूसरे सैड पर जबरन कब्जा करना चाहता है। पीड़ित सैड मालिक सुनीता भड़ाना ने आज पत्रकारों को बताया कि उसने यह जमीन लाला जगदीश से 2400 गज खरीदी थी। जिसमें कमरे, सैड़ व पार्क बना हुआ है। उन्होंने बताया कि आज से 4 वर्ष पूर्व आरती टैक्सटाइल्स नामक वर्क शॉप को एसबीआई बैंक ने खुली बोली में नीलाम किया था। जिसका रकबा 2400 गज है। इसे खरीदने वाले रिहान नामक व्यक्ति है। जबकि मौके पर दिनेश कसाना नामक व्यक्ति आकर हमारे साइड पर जबरन कब्जा करने लगा और कहा कि हमने तो दोनों सैड़ खरीदे हैं। पुलिस बार-बार मौके पर आ रही है। हमने अपने कागज व सबूत भी उनको दिखा दिए हैं। हमने उनको 2400 गज के पेपर व मोटेशन भी दिखाया। अगर इस तरह की जबरदस्ती होती रही तो कभी भी झगड़ा हो सकता है। जिसकी जि मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कई बार अधिकारियों व मु यमंत्री से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासन कानूनी कार्रवाई करें तथा उन्हें न्याय दिलाया जाए। इस मामले में एसएचओ तिगांव ने बताया कि दोनों पक्षों को 2 दिन बाद अपने कागज और सबूत सहित बुलाया गया है। कागजों की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here