अतुल कुमार द्विवेदी ने सभागार कक्ष में अधिकारियों की मेले के सम्बंध में समीक्षात्मक बैठक ली

0
1503
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आगामी 2 से 18 फरवरी 2018 तक सूरज कुंड पर्यटन स्थल मेला प्रांगण में आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के संबंध में उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने आज अपने कार्यालय के सभागार कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों की मेले के सम्बंध में समीक्षात्मक बैठक ली । बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सूरजकुंड क्राफ्ट मेला एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेला है और इस मेले में सम्बंधित विभाग अपने से जुड़े कार्यदियित्वो को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से आपसी सामंजस्यता के साथ आपस में मिलकर पूरा करें ताकि इस संबंध में किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और मेले की गरिमा को सभी की सहभागिता से मिलकर बनाया जा सके । उन्होंने साफ- सफाई, सुरक्षा ,पेयजल- आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम, बिजली व पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य सभी जन सुविधाओं के बारे में एक विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने बारे भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान 0129 – 2988666 नम्बर हेल्पलाइन आमजन की सुविधा के लिए रखी गई है जिस पर संपर्क कर संबंधित व्यक्ति मेले से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेगा । उन्होंने अधिकारियों से मेले में आने वाले गणमान्य व्यक्तियो,अतिथिगणों, कलाकारों, प्रतिभागियों से संबंधित भी सभी आवश्यक तैयारियां करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here