Faridabad News, 21 Jan 2021 : रिफ्लेक्टर टेप लगाने का महाअभियान फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव के आदेशनुसार एवं जितेंद्र कुमार गहलावत, डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशानुसार पिछले कई दिन से जिला फरीदाबाद सभी चौराहों पर चलाया जा रहा है इस कड़ी में आज रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान बडखल चौक मोड फ़रीदाबाद पर करा गया इस अभियान में आरटीए अधिवक्ता सतीश आचार्य का विशेष योगदान रहा।
यहाँ पर साईकिल, रिक्शा, आटो , ई-रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई और साथ ही चौक पर ट्रैफ़िक पुलिस एस॰आई॰ द्वारिका प्रशाद ने ज़्यादा सवारी ले जा रहे ऑटो चालक को समझाया के आप सड़क नियम ना तोड़े ट्रेफिक लाइट पर रुके एवं जेबरा क्रॉसिंग के पीछे रुके हैं वरना भारी जुर्माना लग सकता है।
इस जागरूकता अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस एसआई द्वारिका प्रशाद, एचजीएच नरेश भड़ाना, मनजीत भड़ाना, कोंस्टेबल नीतू एवं ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता अर्चना गोयल रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी, देवेंद्र सिंह, अरुण कंकड़, पवन नागपल, विवेक चंडोक व अन्य मोजूद रहे।