Faridabad News, 17 Jan 2020 : 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के तहत रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी फरीदाबाद, ट्रैफिक पुलिस फ़रीदाबाद व रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउन्डेशन ने आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के आख़िरी दिन ओल्ड फ़रीदाबाद चौक पर आटो वालों को सड़क के नियम बताए व ग़लत दिशा में आटो चला रहे थे उनको समझाया कीं आप सड़क के नियम बिलकुल ना तोड़ें वरना आपका चालान 10 गुना हो सकता हैं 2 मिनट कीं ट्रैफिक लाइट पर रुकें कभी भी लाल बत्ती पार ना करें सिग्नल तोड़ने पर सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना होती हैं अब ट्रैफिक का चालान कम से कम 500 रुपए हैं |सभी लोगो ने मिलकर कहा कि हम सभी ट्रैफिक के नियमों की हमेशा पालना करेंगे जिस से हमारा चालान भी नहीं कटेगा बिजेंद्र सैनी ने आटो चालकों को समझाया कीं आप जल्दबाज़ी में लाल बत्ती पार ना करें व ड्राइवर सीट पर किसी को अब बिल्कुल ना बैठने दें अपने आटो में जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाव लें सड़क पर वाहन चलाते समय ग़ुस्सा बिलकुल ना करें नशा करके गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं व अपना आटो भी किसी को चलाने के लिए बिलकुल न दे | वरना आपका चालान घर पहुँच सकता हैं, वहीं ट्रैफिक इंचार्ज श्री जय कँवर जीं ने कहा कीं बिना ड्राईविग लाईसन्स के आटो ना चलाए आटो अपने स्टै्ड पर हीं खड़ा करें अपने आसपास निगरानी रखें प्रशासन का एवं पुलिस का हमेशा सहयोग करें अगर कहीं समस्या आती है तो आप 100 नंबर पर डायल करें
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौक़े पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर जय कुँवर, एएसआई विजय सिंह, एचजीएच जगवीर, राजेंद्र व हरदवरीलाल रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से सरदार देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सैनी, मोहित सैनी मोके पर मोजूद रहे 🚦🚦 सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा