February 21, 2025

ए.वी.एन. स्कूल में मनाया ‘विदाई समारोह’

0
school
Spread the love

Faridabad News, 16 Feb 2019 : आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय, सैक्टर-19, फरीदाबाद में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उनके लिए यह अवसर बड़ा ही खास रहा। विद्यार्थियों ने इस दिवस पर विद्यालय में बिताए लम्हों को याद किया तथा आगे बढ़ते रहने के संकल्प के साथ विदाई समारोह को भावनाओं से भर दिया। सभी इस विदाई समारोह में आकर्षक पोशाकों में नजर आए। उनके चेहरे पर अलग ही उमंग और उत्साह की झलक थी। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं में से मिस्टर ए.वी.न अक्षत वर्मा और मिस ए.वी.एन. जाह्नवी आहूजा और मिस्टर इवनिंग सलमान खान और मिस इवनिंग शीलत का चयन कर संस्थापक जे.पी. गुप्ता, स्नेहलता गुप्ता ने उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया।

अंत में विद्यालय के चेयनमैन दीपक गुप्ता, पुष्पलता गुप्ता एवं प्रधानाचार्या सुनीता खुल्लर ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ और आशीष दिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *