नेहरू कॉलेज में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

0
1231
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Nov 2018 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौशिक के नेतृत्व में 29 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2018 तक सतरकता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया जिसमें अनेक कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान भ्रश्टाचार के खिलाफ जागरूकता रैली, भ्रश्टाचार के खिलाफ शपथ आदि प्रोग्राम आयोजित किये गये। प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में कुलदीप, ष्लोगन लेखन में षिवानी चैधरी, पोस्टर मैक्रिग में विमलेष राज तथा भाशण में हिमांषु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरसकार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौषिक ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को भ्रश्टाचार के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से लडने तथा समाज को जागरूक करने की प्रेरणा दी। विषिश्ठ अतिथि के रूप में नैषनल हाईड्रो पाॅवर काॅरपोरेशन फरीदाबाद में चीफ इजिंनियर सिविल एस.के यादव तथा सीनियर मैनेजर सिविल श्री राजेश कुमार थे। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. राकेश पाठक तथा कार्यक्रम सचिव डाॅ. षैलेष्वर कौषिक ने सम्पूर्ण कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताओं को संचालित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। विजेताओं को प्रथम, द्वतीय, तृतीय पुरसकार के रूप में क्रमषः 1500,1000, तथा 700 रूपये एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. राकेश पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here