गीता प्रीमियर लीग के पुरष्कार वितरण समारोह में बाटे गए चार लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार

0
1019
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : डी.ए.वी शताब्दी  कॉलेज में कल देर रात राष्ट्रीय स्तरीय गीता प्रीमियर लीग द फेस्ट ऑफ़ लाइफ  2018 का पुरष्कार वितरण एवं  समापन समारोह संपन्न हुआ| समापन समारोह के मुख्य अतिथि  हरियाणा के उद्योग मंत्री  श्री विपुल गोयल  विजेता को पुरष्कृत किया| इस मौके पर  इस्कॉन से श्री वीरेंद्र दास, सी एस श्री अजय गर्ग,  सी.ए. अनूप मोदी एवं अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे|

हरियाणा प्रदेश  में पहली वार गीता  पर आधारित प्रतियोगिता  को इतने विशाल स्तर पर आयोजन कराया गया जिसमे  लगभग 4200 छात्रों एव 80 शिक्षकों  ने भाग लेकर एक रिकॉर्ड कायम किया | विद्यार्थी संकाय में 11000  का प्रथम पुरस्कार  पूनम को, 5000 का द्वितीय पुरस्कार अभिषेक को, 3000 का त्रितये पुरस्कार अमित को एवं    500 का  सांत्वना पुरस्कार 20 लोगो को  नगद राशि  भेंट की गयी|

शिक्षक वर्ग में ‘गीता रतन’ का प्रथम  पुरस्कार 5100 रुपये का कुमारी रुचिका गुप्ता, 3100 रुपये की नगद राशि  “गीता भूषण”  द्वितीय पुरस्कार मिस प्रीति गुप्ता,  “गीता श्री” के तृतीय पुरस्कार में 2100 रुपये की नगद राशि श्री आर. वी. सिंह को और चतुर्थ पुरस्कार में 1100 रुपये की राशि मिस सारिका सैनी को प्राप्त हुई | इसके अतिरिक्त 500 रुपये के 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए|

सेल्फी ऑफ़ द ईयर के लिए प्रथम पुरस्कार में 10000 रुपये का वाउचर, द्वितीय पुरस्कार में 7500 रुपये का एव तृतीय पुरस्कार म 5000 का वाउचर दिया गया | विजेताओं में दिल्ली के देशबंदु  कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज   के अतिरिक्त सरस्वती कॉलेज पलवल , सरस्वती महिला महाविद्यालय , फरीदाबाद,  के . एल . मेहता ,फरीदाबाद  विद्यार्थियों का दबदबा रहा|

पुरुस्कार वितरण समारोह में सी.ए. अनूप मोदी द्वारा ‘टीम आफ ग्लोरी’ के दस विद्यार्थियों को 20000 रुपये की नगद धनराशि उपहार स्वरूप भेट की गई|

मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने अपने भाषण के दौरान कहा की कॉलेज की पहल सराहनीये और प्रेरणास्त्रोत है | गीता ज्ञान, गंगा स्नान एवं गौ पूजा हमारे देश की संस्कृति है और यही भारत को  विश्व गुरु बनाएगा | गीता के ऊपर प्रतियोगिता करवाने से युवा इसे आत्मसात कर रहे है जिसके डॉ आहूजा बधाई के पात्र है जिन्होंने शिक्षा के साथ साथ सांस्कार निर्माण का कार्य कर रहे है | साथ ही अपने वक्तव्य में कहा की युवाओ को सोशल मीडिया में अच्छे मुद्दों को प्रोत्साहित करना चाहिए|

कार्यक्र्म के अंत में प्राचार्य डॉ आहूजा ने हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी का ट्वीट के माध्यम से हौसला बढ़ाने धन्यवाद दिया,  हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी बतौर मुख्य अतिथि अपना बहुमूल्य समय दे कर छात्रों को पुरस्कीर्त करने के लिए विशेष आभार प्रगट किया  | सभी विशिष्ट अतिथि, कार्यकर्म के आयोजक टीम, पार्टनर टीम, आयोजन करने वाले  स्टूडेंट टीम, भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी और कॉलेज, सभी सहयोगी एवं कॉलेज के सभी टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ एवं अन्य सभी को कार्यक्र्म  सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here