February 21, 2025

विश्व कैंसर दिवस पर आस एक प्रयास संस्था द्वारा जागरूकता अभियान

0
110
Spread the love

Faridabad News, 09 Feb 2021 : विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आस एक प्रयास संस्था द्वारा 4 फरवरी को पीतमपुरा के फैरी ग्रिल्स में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत कैंसर अवेयरनेस वॉक का आयोजन किया गया। आस एक प्रयास संस्था कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए बीते काफी सालों से कार्यरत है। इस आयोजन में बहुत सी प्रसिद्ध शख्सियतों नें शिरकत की। इस आयोजन का प्रमुख कारण कैंसर के प्रति जागरूकता करना ही रहा। आस एक प्रयास के डायरेक्टर ओर फाउंडर डाइटीशियन दीपिका ए भाटिया एवं अजय भाटिया जी का कहना हमारा उद्देश्य कैंसर को जड़ से खत्म करना है, जिस दौर से हम गुज़रे उस दौर से किसी ओर को न गुज़रना पड़े बस यही हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर -गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर रोहताश चौधरी, डाक्टर जे बी शर्मा एक्शन बालाजी के ओंकॉल के डायरेक्टर, चीफ गेस्ट रहे ओर डाक्टर भावना कपूर, गेस्ट ऑफ ऑनर में डाक्टर निखिता नागर, स्टेट प्रेसिडेंट, डाक्टर संगीता आहूजा, विश्व मोहन सिंह, तनुश्री विज, अनिल अरोड़ा, प्रियंका टंडन, करुणा गुप्ता, डाक्टर बेला मोहन, अर्चना गौर, मंजू शर्मा, मंजू शर्मा श्वेता, प्रिया अरोड़ा, नमन अरोड़ा, तारिका चौहान, नीलम पारवानी, जसविंदर बिंद्रा, वंशिका, हर्ष वर्मा मौजूद रहे और अपना सहयोग दिया।इस प्रोग्राम में कैंसर विनेर को भी सम्मान दिया गया। जिनमें आचार्य विजया, मोनिका थी। दीपिका खुद भी कैंसर विनर रह चुकी है इसलिए कैंसर होने की पीड़ा वह समझ सकती हैं।

ऐसे कई लोगों ने आकर इस मुहीम का साथ दिया। इसमें 40 लोगों ने भाग लिया।जिसमे हर फील्ड के लोग शामिल थे। हमारी मीडिया से प्रार्थना है के हमारा एनजीओ काफी लंबे समय से कैंसर अवेयरनेस का काम कर रहा है। हमे हर चैनल मे इसकी कवरेज दी जाए ।मीडिया के द्वारा हम हर घर तक अवेयरनेस फैला पाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *