फरीदाबाद, 6 सितंबर। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत सोमवार को कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने राजकीय बालिका मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-5 में वोट बनवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें 850 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ एमपी सिंह ने एनवीएसपी पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि घर बैठे भी आप अपनी तथा अपने परिवारजनों की बोट बना सकते हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी आती है तो टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करके समस्या का समाधान कर सकते है। डॉ एमपी सिंह के पूछने पर लगभग 100 छात्राओं ने अपना हाथ खड़ा करके बताया कि हमारी उम्र 18 साल की पूरी हो चुकी है लेकिन अभी बोट नहीं बनवाई है। आज हम एनवीएसपी पोर्टल पर अपनी वोट बनवा लेंगे कुछ छात्राओं ने बताया कि हमने फोरम 6 भरकर अपनी तथा अपने माता-पिता की बोट बनवा ली है। इस अवसर पर अनेकों छात्राओं ने अपने विचार रखे और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने का वायदा किया। कुछ छात्राओं ने सभी के सामने प्रश्न रखा कि भय और भ्रष्टाचार मुक्त तथा समृद्ध भारत कैसे हो सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य करण पाल सिंह ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र विषय से संबंधित रंगोली भाषण पेंटिंग वाद विवाद प्रतियोगिता करा कर विभाग को सूचित कर दिया जाएगा। उक्त कार्य में उप प्रधानाचार्य पूनम की अहम भूमिका रही।