भूपानी के क्रिकेट अकादमी में पहुंचा जागरूकता अभियान

0
1135
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Sep 2021: स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने विजय यादव की क्रिकेट एकेडमी में सैकड़ों खिलाड़ियों को मतदान और लोकतंत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी डॉ एमपी सिंह ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए और 18 वर्ष की उम्र होते ही अपनी वोट बनवा लेनी चाहिए ताकि सही व्यक्ति को वोट देकर राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सके उन्होंने कहा कि एथिकल वोटिंग के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए किसी लोभ और लालच में अपने मत का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हम सभी को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है क्योंकि हाल ही में कितने खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल दिला कर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है ठीक इसी प्रकार सभी खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस मुहिम के ब्रांड एंबेसडर बनकर जिला प्रशासन का साथ और सहयोग करेंगे डॉ एमपी सिंह ने एनवीएसपी पोर्टल पर अपने आप बोट कैसे बनाएं और अन्य लोगों की मदद कैसे करें की विस्तृत जानकारी दी तथा समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 तथा 9810566553 प्रसारित किया इस अवसर पर जल शक्ति अभियान के तहत डॉ एमपी सिंह ने जल बचाओ जीवन बचाओ पर फोकस करते हुए जल का सदुपयोग करने का आग्रह किया और कहा कि जल का घोर संकट चल रहा है जमीन में 300 फुट तक पानी नहीं है यदि पानी मिलता भी है तो पीने लायक नहीं है इसलिए हम सभी को जागरूकता का परिचय देना पड़ेगा और जल बचाने के लिए कार्य करना पड़ेगा डॉ सिंह ने जल के संपूर्ण फायदे बताते हुए और भविष्य की चिंता करते हुए लोगों को जागरूक करने की अपील की सभी कोच और खिलाड़ियों ने शपथ ली कि हम अपने आसपास के लोगों को जल का सदुपयोग करने के लिए जागरूक करेंगे और साफ सफाई के लिए भी प्रेरित करेंगे इस अवसर पर क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक विजय यादव ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम की सराहना करते हुए अहम जिम्मेदारी निभाने का भी वायदा किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here